व्यापारियों पर छापेमारी को रोकने को लेकर व्यापार मंडल ने डी एम को सौंपा ज्ञापन

मोहनलाल  गौड़
फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष मो इखलाक खा के नेतृत्व में मुख्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डी एम कार्यालय में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये त्रापन में कहा गया है कि प्रदेशव्यापी जी एस टी सर्वे छापे के कारण व्यापारी वर्ग भय ग्रस्त व दहशत में है । इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भृष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीडन होगा जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे ।
पिछले कई दशकों से यह सर्वे बन्द थे एलेकिन विशेष अनुसन्धान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जी एस टी में है। लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाज़ारो में चल रहे जनरल सर्वे से व्यापारियों में दहशत है । छोटा व मध्यम और बड़ा व्यापारी सभी दहशत में है तथा डर के कारण प्रदेश व जनपदों के व्यापारी अपनी दुकान और बाज़ार बन्द किये है और भयभीत है । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट का संगठन मांग की है कि इस सर्वे को बंद करा कर व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करने की जायेें।
नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान महामंत्री , राकेश कुमार सक्सेना कोषाध्यक्ष राजन रॉय जॉली राजपूत युवा नगर अध्यक्ष , अंकुर श्रीवास्तव दरदोज़ी व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष , हाजी मुजफ़्फर हुसैन रहमानी नगर अध्यक्ष , हाजी अतीक अहमद पप्पू भाई, जिला कोषाध्यक्ष , हाजी शादाब हुसैन नगर चेयरमैन ,सरदार जगदीप सिंह युवा नगर कोषाध्यक्ष, गोपाल कश्यप दरदोज़ी मैटेरियल जिला अध्यक्ष ,हाजी तहसीन अंसारी जिला महामंत्री ,हाजी वसीमुज़मा खान महिला नगर अध्यक्ष, श्रीमती सोनी शुक्ला महामंत्री, श्रीमती अनिता शर्मा महिला नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा सक्सेना, सुथटटी अध्यक्ष , आफताब अंसारी नगर उपाध्यक्ष , शाहिद अंसारी घुमना अध्यक्ष , अजय मेहरोत्रा महामंत्री , गोपाल राजपूत कोषाध्यक्ष , दिलीप गुप्ता , गोविंद बाथम साहबगंज अध्यक्ष , राजू भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *