फर्रुखाबाद । पूर्व विधायक के मार्केट में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस जाँच कर रही है।
नवावगंज थाना क्षेत्र के मंझना में पूर्व विधायक बाबू राजेन्द्र सिंह गंगवार का मार्केट है। जिसमे तरुण बंगाली किराये पर दुकान लिए हैं। जिसमे वह अपनी चिकित्सीय कार्य करते हैं। बीती रात चोरों नें दुकान की पीछे दीवार में लगे जंगले को काटकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद दुकान की पूजा की अलमारी में रखे एक हजार रूपये साफ कर दिये।
दूसरी दुकान में मंझना निवासी आकाश कुमार मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान किराये पर चलाता है। उसकी दुकान में पीछे लगे गेट के माध्यम से प्रवेश कर दुकान में रखे तीन टच मोबाइल पुराने, तीन कीपैड मोबाइल, डाटा केबिल के साथ ही 600 रूपये की नकदी चोरी कर ली गयी। शनिवार को सुबह जब तरुण व विकास अपनी दुकान में पंहुचे तो चोरी की जानकारी होनें पर सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच की । थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें बताया कि तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।