जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में फ्रंटल संगठन की बैठक न होने पर जताई नाराजगी      

farrukhabad jmt news –जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा मुख्यालय आवास विकास स्थित लोहिया पुरम में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य एजेंडे में नए वोट बढ़ाने की समीक्षा की गई, फ्रंटल संगठनों की बैठक न होने के संबंध पर सख्त हिदायत दी गई, कार्यालय के खर्चों पर विचार किया गया एवं गत माह की कार्यवाही की पुष्टि की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी विधान सभा प्रभारी जोन स्तर पर बैठक करना सुनिश्चित करें।  विधानसभा अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई कि जो भी नगर पंचायत स्तर पर परिसीमन के दौरान किसी भी ग्राम को जोड़ा अथवा काटा जाता है अगर उसमें कोई विसंगतियां दिखती हैं तो जिला अध्यक्ष को तुरंत सूचित करें।

जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया एवं मनोज मिश्रा को जिम्मेदारी दी है कि समस्त चारों विधानसभाओं में अपने-अपने समाज की बैठकें कर कम से कम 10-10 नए चेहरे को पार्टी से जोड़ने का काम करें साथ ही साथ जो नए होनहार चेहरे हैं उन्हें जिलाध्यक्ष की अनुमति से पदाधिकारी बनाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा गया। समस्त विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष एवं सजातीय पदाधिकारी इन तीनों नेताओं की मदद करेंगे। मनोज मिश्रा को जिम्मेदारी है कि वह अपने ब्राह्मण समाज के लोगों को पार्टी में पदाधिकारी बनवाने का काम करें। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जो लोग जिला पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते हैं वह पार्टी में वोट बढ़ाने का काम कर्मठता के साथ करें जिससे उनको टिकट देने पर विचार किया जा सके। कहा कि पार्टी में पदाधिकारी आपस में एक दूसरे की खींचातान करते हैं जिससे पार्टी कमजोर होती है

यही काम वह भाजपा को आईना दिखाने का करें तो बेहतर होगा।इस अवसर पर कार्यालय में प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना, रमेश चंद कठेरिया, मोहम्मद चांद खान, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, मनोज मिश्रा, डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर रामपाल सिंह यादव फ्रंटल संगठन प्रभारी,जितेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा, राजन यादव जिला सचिव,अनुराग यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, मनोज यादव नगर अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, अश्विनी यादव नगर अध्यक्ष नवाबगंज, विनीत परमार,  बेचें लाल यादव प्रदेश सदस्य सैनिक प्रकोष्ठ, मोहम्मद नफीस प्रतिनिधि पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, राजेंद्र पाल, बलराम सिंह यादव, मोहम्मद इजहार खान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, बलराम सिंह यादव,अखिल कठेरिया, अजय यादव , विनीत परमार, जगदीश चंद्र यादव , अशोक अंबेडकर राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी ,राजपाल यादव ,संजीव मिश्रा, शिव शंकर शर्मा, रवि यादव ,मोहम्मद निजाम अंसारी, दीप सिंह यादव ,बबलू कठेरिया, रूक्मांगल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, नौशाद अली खान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इलियास मंसूरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *