मध्य प्रदेश । ( अजय मिश्रा स्टेट ब्यूरो मध्य प्रदेश JMT NEWS ) मध्य प्रदेश में सत्ता की कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला हो गया है। . प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज विधायक दल की बैठक हुई. । इसमें फैसला लिया गया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा,। इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बनी। ,मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव होंगे ,। सोमवार को विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव के नाम का ऐलान किया गया है ।
. मोहन यादव निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं और उज्जैन दक्षिण सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्हें आरएसएस की भी पसंद माना जाता है.। उज्जैन जिले से तीन बार के विधायक 58 साल के यादव की नियुक्ति को व्यापक रूप से उनके पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के लिए राजनीतिक राह (कम से कम राज्य में) के अंत के रूप में देखा जा रहा है.।
मोहन यादव का राजनीतिक करियर 2013 में विधायक के रूप में शुरू हुआ। . इसके बाद 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्हें फिर से चुना गया। . राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में यादव का प्रभाव तब और मजबूत हुआ, जब उन्होंने 2 जुलाई, 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। .