भूसे की ट्राली बीच में रोकने से हो सकता था बड़ा हादसा,सपा महा नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा बाल बाल बचे

फर्रुखाबाद । सुबह तकरीबन 5 बजके 30 मिनट पर हम लोग अपनी गाड़ी से शाहजहांपुर से लौट कर फर्रुखाबाद आ रहे थे। एकाएक घने कोहरे के बीच मैं फर्रुखाबाद के जमापुर मोड़ पर एक भूसे से लदी ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली को बीच में रोक रखा था ।  नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया सिपाही ने अवैध बसूली के लिए अचानक रोक लिया। ,जब तक हम अपनी गाड़ी को रोक पाते गाड़ी ट्राली मैं घुस गई और गाड़ी यूपी 76 AL 3808 मारुति सुजुकी अर्टिगा डेमिज हुई । लेकिन ईश्वर की कृपा से हम सब सुरछित बच गए,। जब हम सब ने सिपाही से कहा आपकी अवैध वशूली के कारण आज हम लोंगो की जान पर आ गयी,।  नाम बताइये अपना बह अपना नाम विजेंद्र कुमार बताया जिस पर मैंने कहा मैं आपकी शिकायत पुलिस कप्तान विकास कुमार से करूँगा,। यह सुन कर वह वहाँ से चला गया। ,इस विषय को मैं कल कप्तान साहब से मिलकर उनके संज्ञान मैं डालूंगा।

सीओ कायमगंज सोहराब आलम  का तबादला

कायमगंज के सीओ सोहराब आलम का सहायक सेना नायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के लिए तबादला किया गया। हरदोई के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार की जिले में तैनाती हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *