फर्रुखाबाद सेवा समिति ने नूरी एजुकेशन सेंटर के बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस, उपहार लेकर खिले बच्चो के चहेरे

बच्चे ही देश का भविष्य है, मां बाप बच्चो से काम न करवा कर अच्छी शिक्षा दिलवाए-सैय्यद रिजवान अली

फर्रुखाबाद। सेवा समिति फर्रुखाबाद द्वारा मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खा में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नूरी एजुकेशन के बच्चो ने स्पीच,खेल कूद,डांस जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बाद में संरक्षक मंडल व मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि द्वारा बच्चो को उपहार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बाल दिवस पर कार्यक्रम में संरक्षक व मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे श्रम विभाग के नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली ने कहा बच्चे ही देश का भविष्य है मां बाप बच्चो से काम न करवा कर अच्छी शिक्षा दिलवाए। सेवा समिति फर्रुखाबाद के द्वारा अच्छी पहल चलाई जा रही है जिसका सभी को सरहाना करनी चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आकिल खाँ ने कहा हमे बच्चो की तालीम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है आने वाले समय में यही देश का भविष्य है। संरक्षक डॉक्टर एस0ए0 जाफरी ने कहा हमारी समिति बच्चो की शिक्षा को लेकर काम कर रही है आगे भी शिक्षा और स्वास्थ को लेकर बेहतर तरह से काम किया जायेगा।
संस्थापक सेवक फरियांब खान ने कहा हमारी संस्था शिक्षा और स्वास्थ की जागरूकता के लिए समय समय पर ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है और हम आखिरी सांस तक शिक्षा और स्वास्थ जैसी सेवाए समिति के माध्यम से देते रहेंगे।
कार्यक्रम आयोजक जिला प्रभारी सेवक मेराजुद्दीन व जिलाध्यक्ष राष्ट्र सेवक रोहित दीक्षित ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की व्यवस्था ,कोषाध्यक्ष सेवक तालिब मंसूरी,नगर अध्यक्ष सेवक हिलाल शफीकी,सेवक अमन सलमनी,सेवक फरीद खान, सेवक अमन खान,सेवक इस्लाम खान आदि ने देखी। इस मौके पर खुर्शीद खान, देवेश दुबे, शब्बन, मास्टर अनिल पाल,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *