भारतीय पाठशाला के कंप्यूटर लैब से 15 कंप्यूटर चोरी ,पुलिस ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद। नगर के लोहाइ रोड में लगभग चार माह पूर्व ही शुरू हुए कम्प्यूटर लैब से लाखों रूपये कीमत के लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर आदि के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया गया। सुबह सूचना पर पंहुची पुलिस जाँच कर रही है।
दरअसल गत 3 अगस्त 2022 को ही भारतीय पाठशाला इंटर कालेज की दूसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 44 में कम्प्यूटर लैब शुरू हुई थी। लैब कबीर एक्सीलेंस ऑफ अमेरिकन एनजीओ के द्वारा संचालित थी। बीती शाम लगभग 6 बजे लैब को बंद कर शिक्षिक बजरिया निवासी योगेश कुमार व जसमई निवासी राजीव कुमार घर चले गये। सुबह जब राजीव और योगेश नें आकर ताला खोलनें पंहुचे तो देखा की ऊपर जानें के लिये जीने का ताला लगा है और लैब का ताला टूटा पड़ा है। उसमे से 15 कम्प्यूटर सेटए 5 टेबलेटए 1 एक्सेस बोर्डए टूल किट आदि गायब था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्लाए नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी। व्यापारी नेता रोहित गोयल व सरल दुबे भी पंहुचे। शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है। तहरीर आनें पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *