फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा केंद्रीय कारागार व जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार के अस्पताल में भर्ती कैदियो के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई।व कैदियों से उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुडवत्ता के बारे में जानकारी की गई। निरीक्षण में सभी व्यवस्था सही पाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला कारागार में बृक्षारोपण भी किया गया । इस अवसर पर संवंधित जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।