फर्रुखाबाद।, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार फतेहगढ़ में राज्य कर विभाग द्वारा जिला व्यापार बंधु समिति की वैठक का आयोजन किया गया। ,बैठक में व्यापारियों द्वारा ई रिक्शा संचालन की समस्याओं को उठाया गया जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एआरटीओ, ई ओ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की कमेटी बनाकर रुट निर्धारण किया जाये।,शहर में लाल सराय पर प्रस्तावित पार्किग स्थल की जगह का ई ओ, सी ओ सिटी एआरटीओ व नगर मजिस्ट्रेट निरीक्षण करे व अधिशाषी अभियंता pwd एक जे ई को नामित कर नक्शा बनबाये व स्टीमेट तैयार कराये ,जिससे उसके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ सके,।
शहर में बंदरों के आतंक को रोकने के लिये डी एफ़ ओ, सी वी ओ नगर मजिस्ट्रेट व ई ओ को निर्देशित किया कि वो इसका लीगल समाधान खोजे ,शहर के मुख्य मार्गो पर व्याप्त अतिक्रमण के संबंध में ई ओ को पुलिस के साथ मिलकर सर्वे करने व जिन व्यापारियों की दुकान के सामने स्थाई अतिक्रमण है उनसे ये जानकारी ले ले, कि यह उनकी मर्जी से है या नही,सी ओ सदर द्वारा बताया गया कि हथियापुर पुलिस चौकी के पास पड़े दो एक्सीडेंटल वाहनों को हटवा दिया गया है। उक्त बैठक में डी एफ़ ओ, नगर मजिस्ट्रेट सी ओ सिटी व संवंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।