थाना राजेपुर
गाली गलौज कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । अभियुक्तगण विश्वनाथ पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सीढेचकरपुर थाना राजेपुर जनपद फतेहगढ़ आदि 02 नफर
द्वारा वादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में वादी श्री विश्राम सिंह पुत्र जगदीश निवासी सीढेचकरपुर थाना राजेपुर जनपद फतेहगढ़ की सूचना पर मु0अ0सं0- 15/24 धारा- 323/504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
नोटः- मा0 न्याया0 द्वारा पारित आदेश से तरमीम
फर्रुखाबाद । अभियुक्त चालक नाम पता अज्ञात द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के साले छत्रपाल की मोटर साइकिल में टक्कर मार देना जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में वादी श्री बलवीर सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी द्वारिकापुर पो0 याकूतगंज जनपद फतेहगढ़ की सूचना पर मु0अ0सं0-16/24 धारा- 279/338/304ए भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
थाना कमालगंज
फर्रुखाबाद । अभियुक्तगण फैयाज पुत्र मुन्ने खां निवासी ग्राम रसूलपुर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ आदि 04 नफर द्वारा वादी व वादी के घर वालों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री इंतजार पुत्र छुट्टन खान निवासी ग्राम रसूलपुर थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ की सूचना पर मु0अ0सं0-48/24 धारा-323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
कोतवाली कायमगंज
टक्कर मार देना जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो जाने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । अभियुक्त ट्रेक्टर स्वराज 744 का चालक अभिषेक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुये वादी की भाभी शिखा को टक्कर मार देना जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में वादी श्री पुष्पेन्द्र पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी ग्राम रुखईया खालिकदादपुर थाना मेरापुर की सूचना पर मु0अ0सं0-59/24 धारा-279/304ए भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना शमसाबाद
गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । अभियुक्तगण रवीन्द्र पुत्र प्यारे लाल निवासी चम्पतपुर थाना शमसाबाद आदि 02 नफर द्वारा वादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादी श्री मनीष कुमार पुत्र होते लाल निवासी चम्पतपुर थाना शमसाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0-46/24 धारा-323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना मऊदरवाजा
गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना व मोबाइल छीन ले जाने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । अभियुक्तगण रामकिशोर पुत्र कलक्टर निवासी ग्राम मंगलीपुर रुपपुर थाना मऊदरवाजा आदि 05 नफर व एक व्यक्त अज्ञात द्वारा वादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना व मोबाइल छीन ले जाने के सम्बन्ध में वादी श्री सच्चिदानन्द पुत्र लालाराम निवासी ग्राम भिडौर थाना मऊदरवाजा की सूचना पर मु0अ0सं0- 50/24 धारा-392/323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
नोट . मा0 न्याया0 के आदेशानुसार
थाना नवाबगंज
मो0 सा0 मे टक्कर मार देना जिससे वादी के पुत्र की दौराने इलाज मृत्यु हो जाने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । अभियुक्तगण चालक नाम पता अज्ञात द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र की मो0 सा0 मे टक्कर मार देना जिससे वादी के पुत्र की दौराने इलाज मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में वादी श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 ज्ञान चन्द्र निवासी ग्राम कुइयाधीर थाना शमसाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0-51/24 धारा-279/337/338/304ए भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
थाना कम्पिल
घर से 3-4 किलो मांस बरामद होने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । – अभियुक्तगण मैसर खान पुत्र सकूर खान निवासी ग्राम इकलहरा थाना कम्पिल आदि 07 नफर व 01-02 नफर अज्ञात के घर से 3-4 किलो मांस बरामद होना के सम्बन्ध में वादी श्री दानवीर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना कम्पिल की सूचना पर मु0अ0सं0-36/24 धारा-3/5/8 गौवध अधि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
कोतवाली कायमगंज
एकराय होकर सडक दुर्घटना में धर्मेन्द्र की पत्नी शिखा की मौके पर मृत्यु हो जाने के कारण शव को सडक पर रखकर जाम लगाना , आमजन को आने-जाने में समस्या होना, भय का माहोल व्याप्त होना एवं लोक शान्ति व्यवस्था क्षिन्न-भिन्न होने का मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद । अभियुक्तगण पुष्पेन्द्र पुत्र जगदीशचन्द्र निवासी रूकैया खालिद दादपुर थाना मेरापुर आदि 07 नफर द्वारा एकराय होकर सडक दुर्घटना में धर्मेन्द्र की पत्नी शिखा की मौके पर मृत्यु हो जाने के कारण शिखा के शव को सडक पर रखकर जाम लगाना जिससे आमजन को आने-जाने में समस्या होना तथा भय का माहोल व्याप्त होना एवं लोक शान्ति व्यवस्था क्षिन्न-भिन्न होना के सम्बन्ध में वादी उ0नि0 श्री विद्यासागर तिवारी थाना कायमगंज द्वारा मु0अ0सं0-60/24 धारा-143/145/ 147/188/283/353 भादवि व 7 अपराधिक कानून संशोधन अधि0 1932 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।