एक फौजी ने करवाया तुलसी उपवन में गोपेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण

यह हम सैनिक परिवारों के लिए भी गर्व की बात : प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी

उन्नाव । (jmt news) जनपद में बीघापुर तहसील के अकवाबाद में तुलसीदास बाबा जी के बगीचे में तुलसी उपवन के एक भाग में पिछले 4 वर्षों से गोपेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण के साथ हर वर्ष वृहद स्तर पर भंडारे के साथ पूजन कार्य चलता है। जिसमें दूर-दूर से सैनिको के साथ क्षेत्रीय समाज के गणमान्य लोगों काआना-जाना रहता है। क्षेत्रवासी एक सैनिक के इस कार्य पर गर्व महसूस करते हैं।उसी ग्राम अक्वाबाद के रहने वाले हवलदार जटाशंकर तिवारी जिन्होंने 22 वर्ष फौज में सेवा दी उसके उपरांत उन्नाव सोल्जर बोर्ड में 18 वर्ष सेवा देने के उपरांत सैनिक संगठन पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन के साथ रहकर सैनिक परिवारों के उत्थान पर कार्य करते रहे हैं। वही काफी वर्षों से तुलसी उपवन में अपने चाचा तुलसीदास बाबा जी से प्रेरित होकर गोपेश्वर महादेव के मंदिर का निर्माण कराया। क्षेत्र वासी उनके परिवार के समर्पण को भूरि भूरि प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। पूजन व भंडारे में गोपेश्वर महादेव मंदिर कार्यक्रम में सैनिक साथियों के साथ पहुंचकर लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट विष्णु कुमार गौड़ सूबेदार मेजर एसपी शुक्ला कैप्टन आर जी मिश्रा हवलदार आशुतोष मिश्रा सूबेदार क्लर्क एसपी यादव सार्जेंट बृजेंद्र बहादुर सिंह सीपीओ प्रेम शुक्ला वारंट ऑफिसर राजेश कुमार हवलदार प्रबल प्रताप सिंह, वारंट ऑफिसर विपिन बिहारी सिंह अरविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *