एस0बी0 आई0 फर्रुखाबाद चालू खाता से 2 लाख या हजार। सौ 18 रुपमे निकाले जाने की शिकायत

फर्रुखाबाद। पीडि़त खाता धारक आलोक सिंह ने शाखा प्रबन्धक एस0बी0 आई0 फर्रुखाबाद को प्रार्थना -पत्र देकर अवगत कराया कि मेरा खाता संख्या ;चाल 36012521446 आपकी शाखा में संचालित है। जिसमें से 31 जुलाई 2022 से प्रतिमाह 7778.00 ;सात हजार सात सौ अष्ठत्तर रुपये 31 जुलाई 2024 तक निकाले गये। कुल मिलाकर 2 लाख 41 हजार 1 सी 18 रुपये उपरोक्त खाते से गये है। मेरी बिना मर्जी से निकाल गये रुपये की शैली आपराधिक श्रेणी में आता है। कृपया उपरोक्त धनराशि सात दिनों के अन्दर मेरे चालू खाते में वापस करवाने का की मांग करत हुए गुहार लगायी है। पीडि़त खाता धारक आलोक सिंह ने कहा कि अन्यथा मै विवश होकर पुलिस तथा न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होऊगा। जिसकी जिम्मेदारी शाखा प्रबन्धक एस0बी0 आई0 फर्रुखाबाद की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *