फर्रुखाबाद। jmt news थाना जहानगंज क्षेत्र में फर्रुखाबाद छिबरामऊ मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर का कर देखने को मिला। डंपर ने पहले ईट भट्टा मजदूर को कुचल दिया। जिसके कुछ देर बाद लगभग एक किलोमीटर आगे कंबाइन मशीन में टक्कर मार दी।जिससे कंबाइन हेल्पर की मौत हो गई।उसके तीन घायल साथियों का शहर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी जितेंद्र ईट भट्टा मजदूर था।वह गधों और घोड़ों पर ईट लादकर काम करता था।
शनिवार सुबह करीब पांच बजे गधों को चराने ले गया।फर्रुखाबाद छिबरामऊ मार्ग पर बघार के आगे तेज रफ्तार डंपर ने जितेंद्र को कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
डंपर का कहर और तेज हुआ।लगभग एक किमी के बाद ग्राम रूनी चुरसई में भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दिया।
सड़क किनारे खड़ी एक कंबाइन मशीन में टक्कर मार दी।जिसमें चालक और हेल्पर सहित चार घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल लोहिया लाया गया।
जनपद हरदोई के थाना पाली के ग्राम बनकी डांडी निवासी रामप्रताप जाटव उम्र 26 वर्ष पुत्र लाला राम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घायल गोविंद और नीरज को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया।एक घायल भगवान दास का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
कंबाइन की बेल्ट खराब होने पर सड़क किनारे खड़ी कर रहे ठीकए मौत बनकर आया डंपर
घायल नीरज ने बताया कि रात में ही मैनपुरी में काम खत्म कर हरदोई को निकले थे।सुबह चार बजे करीब कंबाइन की बेल्ट उतर गईएजिसके बाद कंबाइन को सड़क से नीचे उतार कर खड़ा किया। अन्य वाहनों को कंबाइन दिखती रहे इसके लिए आज भी जला दी थी।लेकिन तेज रफ्तार डंपर जब आया तो पहले कटर मैं टक्कर मार कर पलट दिया। रफ्तार अधिक होने के चलते कंपाईयन को भी टक्कर मार पलट दिया।जिसके बाद कुछ पता नहीं चलाए अस्पताल में आंख खुली है।