भूमि विवाद में  प्रधान पुत्र के मारी  गोली 

फर्रुखाबाद | भूमि विवाद में प्रधान पुत्र के गोली मारकर घायल कर दिया गया| घायल को सीएचसी राजेपुर में भर्ती किया गया| पुलिस नें मौके से एक को हिरासत में भी लिया है|थाना अमृतपुर के फकरपुर निवासी प्रधान शिवदत्त तिवारी के पुत्र अनूप तिवारी से भूमि कब्जे को लेकर विवाद हो गया|जिससे अनूप के गाँव के ही लोगों ने गोली मार दी| अनूप का हाथ घायल हुआ है| घायल अनूप को सीएचसी लाया गया, जहाँ उसका डा.प्रमित राजपूत ने मेडिकल किया| सूचना पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी मौके पर पहुंची और जाँच की| पुलिस को मौके से कुछ कारतूस मिले है| सीओ रविन्द्र नाथ राय नें बताया कि मामला की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *