माफिया अनुपम दुबे के करीबी विनय दुबे की 69 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति हुई  कुर्क

फर्रुखाबाद।  कोतवाली मोहम्मदाबाद के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कनऊ याकूबपुर स्थित आवासीय प्लाट जो 9,2,6,9, /21 वर्ग मीटर है जिसकी बाजार की कीमत कुल 44 लाख 80 हजार रुपए और उसी से संलग्न संपत्ति 9,2,3,4, /30 वर्ग मीटर की बाजार की कीमत 24 लाख 69 हजार रुपए है । माफिया अनुपम दुबे और अनुराग दुबे के सहयोगी विनय कुमार उर्फ सोनू की कनऊ याकुबपुर स्थित एक आवासीय प्लाट और उसी से संलग्न संपत्ति को तहसीलदार श्रद्धा पांडे थाना मऊ दरवाजा के सहयोग से कुर्क किया गया कुल मिलाकर 69 लाख और 50 हजार की संपत्ति कुर्क की गई है।
 तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा यह संपत्ति कुर्क की गई तहसीलदार के प्रबंधन में है अगर इस कुर्क की गई संपत्ति से यदि कोई छेड़छाड़ करता है तो उसे पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी यह संपत्ति सरकार बनाम विनय दुबे उर्फ सोनू जो एक गैंगस्टर है और अनुपम दुबे और वह अनुराग दुबे के साथ शामिल होकर लोगों को धमकाकर और अवैध असलोंह से लैस होकर दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करना इनका काम है और हत्या जैसे जगन्न अपराध करना रंगदारी करना और अवैध वसूली करना विभिन्न अभियोग में पंजीकृत है इस मौके पर तहसीलदार श्रद्धा पांडे नवाबगंज थाना अध्यक्ष बलराज भाटी और मऊदरवाजा थानाध्यक्ष तथा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *