आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, संभल हिंसा की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छावनी में तब्दील रहा जेएनवी।
फर्रुखाबाद। संभल में हाल ही में हुई हिंसा के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ने फर्रुखाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में संभल हिंसा की जांच की मांग की गई।
कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी तिराहा पर मंगलवार सुबह ही सैकड़ो की संख्या में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी आ गए।पुलिस ने भी पहले से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। खुद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को अम्बेडकर प्रतिमा के पास उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी गई। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देने की बात को लेकर काफी देर तक अड़े रहे। अधिकारियों के समझाने के बाद जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों ने जाकर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।पार्टी के जिलाध्यक्ष नितिन गौत्तम ने मांग की कि संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए।
आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव संजीव सिंह ने संभल हिंसा की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

बेहद सक्रिय रहा पुलिस प्रशासन, कई थानों का डटा रहा पुलिस बल

आजाद समाज पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन खास सक्रिय नजर आया। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकार अमृतपुर, कोतवाल फतेहगढ़ कोतवाल फर्रुखाबाद थाना राजेपुर पुलिस सहित कई थाना का फोर्स, पीएसी और जोनल फॉर्स मौजूद रहा। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के ब्रीफिंग कर लगातार सक्रिय रहने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *