farrukhabd jmt news मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में आज शनिवार को परिवारीजनों में राइफल की छीना झपटी के दौरान अचानक चली गोली के लगने से एक छात्र की दर्दनाक मौत होने पर गांव में सनसनी फैल गई।पुलिस ने वताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करम चंदपुर में आज शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे जयकरन सिंह और बबलू उर्फ धर्मेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद यहा तक बढ़ा कि जयकरन सिंह अंदर से लाइसेंसी लेकर आ गया।
इसी दौरान जयकरन सिंह का बेटा अंकित विवाद को खत्म करने के लिए पिता से राइफल की छीना झपटी करने लगा और राइफल से अचानक चली गोली करीब 25 मीटर दूरी पर नल टोटी से पानी लेने आए पड़ोसी छात्र चंदन उम्र करीब 17 वर्ष के जा लगी जिसके फलस्वरूप छात्र चंदन की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद गांव में अचानक छात्र चंदन की मौत को लेकर सनसनी फैल गई है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि परिवार के दो भाइयों में राइफल की छीना झपटी में 17 वर्षीय छात्र चंदन के अचानक गोली लगने से मौत हुई। मृतक एवं दूसरे पक्ष से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी तथा मृतक के शब का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पतालफतेहगढ़कोभिजवाया।