अपराध गोष्ठी व आगामी नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

kannuaj-पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाईन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अपराध, कानून-व्यवस्था, आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश निर्गत किये गये। आगामी चुनाव के दृष्टिगत नियमानुसार विभिन्न शस्त्रधारकों के शस्त्र जमा कराने, असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अतिशीघ्र उन्हें सीआरपीसी 107/116 के तहत कम से कम 5 लाख रूपये के मुचलके से पाबन्द किये जाने तथा पुनः शांति भंग किये जाने पर 122 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिक से अधिक असामाजिक तत्वों को भारी मुचलके से पाबन्द कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी मतदान केन्द्रों का सम्बन्धित थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी द्वारा अविलम्ब भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता/अति-संवेदनशीलता-प्लस  इत्यादि को चिन्हित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप चुनाव के सम्बन्धित रजिस्टरों में सूचनाओं को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। बीट आरक्षियों के द्वारा बीट में विद्यमान समस्त प्रकार के तनाव/विवाद के चिन्हीकरण हेतु निर्देशित किया गया।
न्यायालय के गैर-जमानती वारण्ट का तामीला, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। चुनाव के दृष्टिगत संगठित अपराध, जैसे, अवैध शराब, एन0डी0पी0एस0, अवैध चन्दन तस्करी, शस्त्र फैक्ट्री/अवैध शस्त्र, अवैध खनन आदि पर कठोर कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्रकार के असामाजिक तत्वों/मनबढ़ तत्वों पर निगरानी रखते हुए उन पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *