फर्रुखाबाद। नगर पालिका फर्रुखाबाद से सपा से कई दावेदार है। सपा कार्यलय से मिली जानक ारी के अनुसार नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से सपा से अध्यक्ष पद के 6 आवेदन आये हैं।
जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कटियार, पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र अविनाश सिंह विक्की,पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत, निवर्तमान सपा महानगर अ्ध्यक्ष विजय यादव,, विवेक यादव व वरिष्ठ नेता स्व.लालबहादुर शाक्य के पुत्र राजीव शाक्य ने सपा से नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। अब देखना है कि सपा हाईकमान नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के लिए किसे पार्टी से टिकट देगी । सभी दावेदार पार्टी कमान से व जिलाध्यक्ष से बराबर संपर्क जाड़े हुए हैैऔर अपनी अपनी सिफारिशें लगा रहे है। अब देखना है कि कि पार्ट हाई कमान किसे टिकट पार्टी से देती है आने वाला वक्त ही बतायेगा। फिलहाल सभी दावेदार समर्थको के साथ अपने अपने घरों पर बैठके कर जातीय गुणा भाग कर रहे है।