फर्रुखाबाद। बेचे गये यूकेलिटिप्स के पेड़ के पडोंसी से बकाया पैसे मांगने पर विवाद हो गया जिसमें पडोसी युवक ने एक दस वर्षीय बालक के गोली मार दी। घायल बालक अर्जुन को परिजन थाना ले आये। पुलिस ने घायल बालको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताते है कि थाना मऊ दरवाजा के ग्राम भिडोंर निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र छोटे लाल को यूकेलिटिप्स के पेड़ के पडोंसी ने बेंचे थे। जिसके बकाया पैसे पडोंसी पुष्पेन्द्र से मांगने पर विवाद हो गया । जिस पर विवाद बढ़ गया गाली गलौच होने लगा और पडोसी युवक पुष्पेन्द्र ने एक दस वर्षीय बालक अर्जुन पुत्र रामरतन निवासी ग्राम भिडोंर थाना मऊ दरवाजा के गोली मार दी। गोली उसकेपैर में जा लगी। अर्जुन गंभीर रुप से घायल हो गया और वह जमान पर चीख मारकर गिर पड़ा। गोली से घायल अर्जुन को परिजन थाना मऊदरावाजा ले आये । पुलिस ने घायलअर्जुन को इलाज केलिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस आरोपी पुष्पेन्द की तलाश कर रही है।