सपा प्रत्याशी एकता चौधरी अपार जनसमर्थन बड़ों के आशीर्वाद से है काफी उत्साहित
सपा प्रत्याशी के पति अविनाश सिंह विक्की का लिंजी गंज कछियाना में जोरदार स्वागत
(jmt desk)
फर्रुखाबाद । नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष अधिककी सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय सिंह की पुत्रवधू एकता चौधरी को जनसंपर्क के दौरान मोहल्लों में अपार जनसमर्थन आशीर्वाद मिल रहा है। वही एकता चौधरी के पति मृदुभाषी युवा अविनाश सिंह विक्की बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं ।और पत्नी एकता सिंह को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं भाई अविनाश सिंह विक्की की मां पूर्व पालिका अध्यक्ष दमयंती सिंह वी अपनी बहू एकता सिंह के साथ टोली बना कर जनसंपर्क कर रही हैं। सपा प्रत्याशी एकता चौधरी अपार जनसमर्थन बड़ों के आशीर्वाद से काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है अभी तक नगर में विकास के नाम पर जनता को चला गया आपका आशीर्वाद मिला तो फर्रुखाबाद नगर पालिका प्रदेश में आदर्श नगर पालिका में के नाम से जानी जाएगी ।बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे पूर्व पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में जनता ने 15 वर्षों में देख लिया है कि और पालिका अध्यक्ष व उनके पति मनोज अग्रवाल ने जनता को विकास के नाम पर छलाहै। शहर के मोहल्ला लिंजी गंज कछियाना में आज अविनाश सिंह विक्की का वहां के लोगों ने जोरदार स्वागत किया स्वागत से गदगद विक्की ने कहा कि जैसे मेरे पिता पूर्व विधायक विजय सिंह ने अपने कार्यकाल में नगर व क्षेत्र नगर वालों का विकास कराया था ऐसे ही मेरी पत्नी के जीतने पर विकास कार्य होंगे।