अनिल मिश्रा
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। विकासखंड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में उठा छात्रों की कम उपस्थिति का मुद्दा ,मई माह 2023 के प्रथम बुधवार को आयोजित बैठक में नवीन नामांकन, डीबीटी,डा्पआउट, परिवार सर्वेक्षण, स्कूल चलो अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। गांव में भ्रमण के दौरान आकाश पाल और योगेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल समय में बच्चे गांव में घूमते मिले। छात्रों की कम उपस्थिति पर कृपाल सिंह और माताराम ने बताया कि इस समय वैवाहिक कार्यक्रमों के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे।खेतल सिंह और जयवीर ने कहा कि एक दिन में दो दो ,तीन तीन शादियां हो रही है। जिससे बच्चे कम आ रहे हैं।इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल वाटिका की बैठक को कल्पना राजपूत ने संबोधित करते हुए तीन वर्ष से छः वर्ष तक के बच्चों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए आगामी बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया। बैठक में कमलेश राजपूत, सत्यवती, मेमवती,भगवान देवी, राममूर्ति, कामिनी,रामदेवी,आशा, उमा आदि उपस्थित रहे।