सपा की आंधी में हाथी धराशाई,जनता ने वोट व समर्थन एकता चौधरी को विजई होने का दियाआशीर्वाद

नगर पालिका फर्रुखाबाद सीट पर मचा घमासान
नगरपालिका फर्रुखाबाद की तस्वीर बदलना चाहते हैं ,नगर में विकास कराना चाहते हैं ,तो एकता सिंह को चुने और भारी मतों से विजय बनाएं…… अविनाश सिंह विक्की
फर्रुखाबाद। नगर पालिका फर्रुखाबाद सीट पर घमासान मचा हुआ है। सपा भाजपा बसपा सभी प्रत्याशी मतदाताओं को वादे कर विकास की दुहाई देकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सपा प्रत्याशी एकता चौधरी पत्नी अविनाश सिंह विक्की पुत्र वधू पूर्व विधायक विजय सिंह, और पालिका अध्यक्ष दमयंती सिंह चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी दमखम से सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं से मिली और उन्होंने अपनी बहू चौधरी के लिए मतदाताओं से वोट व समर्थन आशीर्वाद मांगा। जिस पर जनता ने वोट व समर्थन सहित एकता चौधरी को विजई होने का आशीर्वाद दिया।
चुनाव के अंतिम दिन पूर्व विधायक विजय सिंह ने जनता से अपनी बहू एकता चौधरी के लिए जिताने की अपील की। यदि नगरपालिका फर्रुखाबाद की तस्वीर बदलना चाहते हैं नगर में विकास कराना चाहते हैं तो एकता सिंह को चुने और भारी मतों से विजय बनाएं आप लोगों ने 15 साल के कार्यकाल को देख लिया है विकास के नाम पर जनता को चला गया है नगर में जगह-जगह टूटी फूटी सड़कें, बजबज आते ना लेना लिया जगह-जगह कूड़े के ढेर विकास की पोल खोल ले फैसला आपको करना है कि आप फर्रुखाबाद को विकास की ओर ले जाना चाहते हैं या पीछे धकेल ना चाहते हो। आज बसपा प्रत्याशी निकाय चुनाव में अपने द्वारा संपन्न कराए गए विवाह की वीडियो बनवा कर वायरल करवा रहे हैं जिससे जनता में समाजसेवी होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। इस बार जनता ने नगर पालिका सीट पर बदलाव का मन बना लिया है। ऐसी नगर में चर्चाएं हो रही हैं सपा की आंधी में हाथी धराशाई हो गया । ऐसा नगर के गली मोहल्लों में चर्चाएं हो रही है।
सपा प्रत्याशी एकता चौधरी के पति अविनाश सिंह विक्की ने बताया कि मेरी चुनावी लड़ाई भाजपा से है। इस बार जनता ने फैसला कर लिया है कि नगर क्षेत्र में नगर पालिका सीट पर परिवर्तन लाना जरूरी है। चुनाव के अंतिम दिन एकता चौधरी की सास पूर्व पालिका अध्यक्ष दमयंती सिंह देवर अभिषेक सिंह सिक्की पति अविनाश सिंह विक्की हाजी अहमद अंसारी मास्टर महमूद आदि अलग-अलग टोली बनाकर सघन जनसंपर्क कर पूरी जी जान से जुटे हैं ।
जनता से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं जनता के भरपूर समर्थन से प्रत्याशी व उनके पति गदगद हैं। मैं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपनी पत्नी वत्सला अग्रवाल को जि ताने के लिए हर पैंतरा अजमा रहे हैं के द्वारा कराए गए विकास कार्यों वाह सामाजिक कार्यों की दुहाई देकर जनता के बीच पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं लेकिन वही कई जगह उन्हें जनता के कोप भाजन का भी सामना करना पड़ा। इधर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता अपनी माता सुषमा गुप्ता के लिए सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की दुहाई देकर जनता के बीच में है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों सहित ताकत झोंकी। आने वाला वक्त ही बताएगा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कौन काबिल होगा लेकिन शहर क्षेत्र में जनता की चर्चा में सपा प्रत्याशी एकता चौधरी का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *