फर्रुखाबाद । विमल सिंह को पिछड़ा वर्ग का प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर सपाइयों ने कार्यालय में किया स्वागत समाजवादी पार्टी कार्यालय आज दिनांक 18 जुलाई को समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर विमल सिंह चौहान का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह, शिव शंकर शर्मा, नौशाद अली खान सदस्य कार्यकारिणी, वीरभान सिंह, सुखराम पाल, प्रेम सिंह आदि लोगों ने माला पहनाकर मुख्यालय पर स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया की समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विमल सिंह चौहान को उन्होंने खिमसेपुर का प्रभारी भी बनाया था और उनसे उम्मीद है कि इस बार लोनिया समाज के लोगों को एकजुट कर समाजवादी पार्टी का परचम फहराने का काम करेंगे। विमल प्रताप सिंह चौहान नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने बताया कि मैं जीवन भर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजपाल कश्यप , जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव का जीवन भर आभारी रहूंगा, जो विश्वास पार्टी ने मुझ में जताया है, मैं जीवन भर समाजवादी पार्टी का झंडा ऊंचा करने का काम करूंगा और अपने समाज के लोगों को पार्टी में जोडऩे का काम करूंगा। इससे पूर्व भी मुझे जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव जी ने खिमसेपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष का टिकट व खीमसेपुर का प्रभारी बनाने का काम किया था।