फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमनिवास जटवारा जदीद अंगूरी बाग सेवाकेंद्र पर रक्षाबंधन के पावन पर्व तिलक लगाकर राखी बांधकर मुख मीठा कर तथा परमात्मा वरदानों से भरपूर कर धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने रक्षाबंधन की सर्व को कोटि-कोटि बधाइयां देते हुए कहा इस संसार में परम पिता विश्व पिता के हम सभी आत्मिक रूप में रूहानी बच्चे होने के नाते हम सब भाई-भाई हैं विश्व हमारा परिवार है। एकता की माला में पिरोने वाला उमंग दिलाने वाला हर सांसारिक लड़ाई झगड़ा में विजयी बनाने वाला हमारे भाई बहनों का प्रेम का सूचक प्यारा रक्षाबंधन एक अमूल्य उपहार है, इसे हम बहने तथा पवित्र ब्राह्मण लोग सभी इस पावन धागे को ईश्वरीय शिक्षाओं को पालन करते हुए मन वचन कर्म से पूर्ण पवित्रता को अपनाने का संकल्प करते हुए राखी बंधवाते हैंउन्होंनेआध्यात्मिक रहस्य समझते हुए मधुर बोल की मिठाई एक दूसरे को खिलाएं और मस्तक पर आत्म स्वरूप में देखने का टीका लगाए। ऐसा संदेश शोभा दीदी ने देते हुए सभी की कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाने की प्रेरणा देते हुए रक्षा सूत्र बांधा। यह राखी सभी को खुश नसीब बना देगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महियसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या बहन दीपिका राजपूत जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की राखी के त्यौहार के महत्व को जानकर इन धारणाओं को अपनायें तो हमारी यह भारत भूमि फिर से रामराज्य अर्थात स्वर्ग बन जाएगी भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा का संकल्प दिवस बनाकर एक नए युग में प्रवेश कर सकता है। भाई जान इस्लाम चौधरी,पूनमबहन, बी के सिंह, स्वेता दुवे,सुधेश भाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात शोभा दीदी जी ने कई धर्म के अनुयाईयों को प्रेम का धागा रक्षा सूत्र बांधा, सैकड़ो लोगों ने अपनी कलाई आगे करते हुए प्रेम और संकल्पों के साथ राखी बंधवाइ।