फर्रुखाबाद । कोतवाली फ तेहगढ के शिवाजी कालोनी नेकपुर कलां निवासी रघुनाथ सिंह पुत्र श्री प्रभु दयाल ने कोतवाली फतेहगढ में गुमसुदगी के संबंध तारीर दी है.।
उन्होंने दी गई तहरीर में बताया है , मेरे रिश्तेदार चतुरानन निवासी ग्राम पोस्ट करीमगंज थाना बिछवां जनपद मैनपुरी की पुत्री सूरज कुमारी उर्फ नंदिनी उम्र करीब 15 साल घर से बिना बताए आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को समय 12.30 बजे कहीं चली गई है.। रघुनाथ सिंह व उनकी पत्नी अपने गांव के परिवार के शांति पाठ में गए हुए थे.। वह घर पर अपनी 2 साल की बच्ची को लड़की नंदिनी के सहारे छोड़ गये थे.। पड़ोसी महिला ने जब गेट खुला देखा तो रघुनाथ सिंह को फोन पर सूचना दी.। ï वह आनंन फानन में घर लौटे,.उन्होंने काफी खोजबीन की नंदिनी का कोई पता नहीं चला.। नंदनी घर से रघुनाथ सिंह की बेटी व पत्नी के कपड़े व पैसे भी निकाल कर ले गई है.। बेटी ने अपनी गोलक में जमा किए थे.।.
नंदिनी के पिता चतुरानन केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में दहेज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. । परिवार में नंदिनी की देखभाल करने वाला कोई नही था जिस पर नंदिनी की बुआ रघुनाथ सिंह के घर रिश्तेदारी होने की वजह से पढ़ाई के लिए छोड़ गई थी। रघुनाथ सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा पास करवायी। उन्होंने 11वीं क्लास में एटा एक स्कूल में एडमिशन करवाया ।.लड़की का पता न चलने पर रघुनाथ सिंह ने कोतवाली फतेहगढ में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।.
.