पुलिस ने बच्ची के कुकर्मी व हत्यारे दोआभियुक्तो को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में 24 घंटे में दुष्कर्म व हत्या का खुलासा करते हुए बताया थाना कंपिल के ग्राम कटिया निवासी नुरुल हक की चार वर्षीय पुत्री सुबह घर से खाना खाकर निकली थी।दोपहर तक बच्ची जब घर नही पहुंची तो मां शहाना बेगम ने उसे पूरे गांव में तलाश किया।बेटी का पता न चलने पर पिता नुरूलहक ने सायंकाल थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने बताया कि तुम्हारी बेटी का शव मिला है।नुरुलहक ने बताया कि बेटी का शव गांव के मुस्तकीम के अरहर के खेत में मिला था। नुरुल हक ने पड़ोसी फार्म मालिक इसरार हुसैन के बेटे शाहिद पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। नुरूलहक ने बताया कि मेरी बेटी शाहिद के भांजों साथ उसके घर चली गई थी। फोरेसिंग टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर शाहिद पुत्र इकरार हुसैन एवम् एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है,दोनो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है बताया कि दोनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी । अरहर के खेत में शव फेककर भाग गए थे। बच्ची के परिजन चारो ओर खोज रहे थे पर हम दोनो ने उन्हे कुछ नही बताया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त पर धारा 376 डी बी 302/201,5/6 पास्को एक्ट लगाकर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *