विवाहिता को पांच लाख, कार के लिए घर से निकाला

फर्रुखाबाद । एस बी आई प्रबंधक सहित सात पर मुकदमा विवाहिता को पांच लाख रूपये और कार के लिए प्रताडि़त कर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता नें पुलिस से गुहार लगायी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुइ। जिस पर न्याय की आस में पीडि़ता नें न्यायालय की दहलीज पर न्याय की गुहार लगायीद्य न्यायालय के आदेश पर महिला के पति सहित 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया निवासी उमेश चन्द्र मौर्य की पुत्री दुर्गा मौर्य नें न्यायालय के आदेश पर अपने पति सुमित रावत पुत्र ब्रजभान, ससुर ब्रजभान, सास शोभा रावत, देवर गुंजन रावत प्रबन्धक एसबीआई जनपद रामपुर, ननद अर्चना रावत निवासी इंदिरा नगर गाजीपुर लखनऊ के साथ ही ज्योति गजवानी पत्नी प्रहलाद गजवानीए विनय उर्फ बाबू गजवानी निवासी कोहनूर प्लाजा इंदिरा नगर गाजीपुर के खिलाफ पांच लाख रूपये व कार की मांग करके उसके साथ मारपीट करनें उसका कई बार गर्भपात करानें और भरपेट भोजन न देनें का आरोप लगाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *