फांसी के फंदे पर झूलते मिले प्रेमी युगल के शव, आनर किलिंग की आशंका , आत्महत्या मानने को लोग तैयार नहीं

.दोनों मृतक पिछले 24 घंटे से थे, गायब पुलिस कर रही जांच।
फर्रुखाबाद । थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव नगला रामपुर मजरा भरतामऊ की यह घटना बताई जा रही है। यहां एक बंद पड़े मकान में प्रेमी दृ प्रेमिका के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाए गए ।
घटना की सूचना युवती के पिता ने पुलिस को दी । इस गांव के निवासी अहवरन सिंह बाथम भ_ा मजदूर हैं । उन्हीं के साथ उनका यह मृतक बेटा तथा पत्नी एवं परिवार के दूसरे सदस्य जयपुर ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे । किंतु अभी काफी दिनों से मृतक सुरजीत ;18 द्ध अपने गांव में ही रह रहा था ।परिवार के बाकी सदस्य वही जयपुर भट्टे पर ही थे । मंगलवार की शाम से प्रेमी प्रेमिका दोनों गायब हो गए ।बताया गया कि सुरजीत से प्रेम करने वाली युवती उसी के पड़ोस की थी । गायव होने पर बेटी के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला । इसके बाद ही पुलिस को सूचित किया गया । शक तब हुआ जब युवक सुरजीत के बंद मकान से लाइट जलती हुई दिखाई पड़ी । तो प्रेमी प्रेमिका दोनों के परिजनों ने सीढी लगा कर उस घर में प्रवेश किया । फांसी के फंदे पर दोनों को झूलता हुआ देखकर वे लोग हतप्रभ रह गए ।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी जल्द मौके पर ही पहुंच गई थी । जहां से उसने दोनों के शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक सुरजीत अपने 6 भाइयों में सबसे छोटा था । पूरा परिवार ईट भट्टे पर मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता है । थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि लड़की के पिता अरविंद ने आत्महत्या करने की सूचना थाने में दर्ज कराई है । उसी के आधार पर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है ।
अनार किलिंग है अथवा आत्महत्या जांच का विषय
जहानगंज फर्रुखाबाद । इस दुखद घटना से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है । लेकिन घटना अपने पीछे कई सवाल छोड़ रही है । उसमें सबसे अहम प्रश्न यह उठ रहा है कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती यदि आत्महत्या होती तो जिस घर में दोनों ने फांसी लगाई उसका केवल एक दरवाजा है और सुरजीत के उस घर में बाहर से ताला लगा हुआ पाया गया ।
जब घर में बाहर से ताला ही लगा था तो दोनों अंदर कैसे पहुंचे । यदि इन दोनों के प्रवेश के बाद किसी ने ताला लगाया तो फिर वह व्यक्ति कौन थाघ् और उसने ताला क्यों लगाया । अगर ताला पहले से ही लगा था तो अंदर पहुंचने का सवाल ही पैदा नहीं होता । इस बात का उत्तर फिलहाल पुलिस के पास भी नहीं है । जिससे यह नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने आत्महत्या की है या फिर यह मामला ऑनर किलिंग का है । यह तो स्पष्ट तभी होगा जब इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि बेटी गायब होने पर पूरी रात तलाश करते रहे लेकिन लड़की वालों ने सुरजीत के घर की तलाशी लेने की बात क्यों नहीं सोची ।
फिलहाल तो लोग इसे आनर किलिंग ही मानकर चल रहे हैं । उधर सुरजीत पक्ष से पुलिस को कोई लिखित सूचना अभी इसलिए नहीं मिल सकी है । क्योंकि उसके माता.पिता जयपुर ईंट भट्टे से चलकर गांव नहीं आ सके थे । इधर प्रेमी सुरजीत पक्ष से कोई भी खुलकर घटना के संबंध में बात कहने को तैयार नहीं हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *