फर्रुखाबाद। ब्रह्मजीत दफेदार आदर्श इंटर कालेज ग्राम चंदुइया की मान्यता पर दत्तू नगला में एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल अवैध रूप से चल रहा है । इंटर कालेज दत्तू नगला में एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कोई मान्यता नहीं है। उक्त स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ नियम विपरीत कार्य कर खिलवाड़ कर रहे हैं।भारती कृषक एसोसिएशन द्वारा उक्त स्कूल के फर्जीवाड़े को लेकर जिला मुख्यालय फर्रुखाबाद में अतिरिक्त एसडीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया।
भारती कृषक एसोसिएशन द्वारा दिए गए मांगपत्र में निम्न प्रकार से मांगे रखते हुए फर्जीवाडा की पोल खोली गई है ।
1-एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक का लड़का शुभम जयसिंहपुर में परिषदीय प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है ।वहां कभी पढ़ाने नहीं जाता।किसी दूसरे से वहां अध्यापन कार्य करवाता है। उचित कार्यवाही की जावे ।
2-एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल में कोई विद्यार्थी किसी कारणवश एक दो महीने पढ़कर स्कूल छोड़ जाते हैं , तो स्कूल प्रवन्धन द्वारा गुंडई और दबंगई के बल पर उनके अभिभावकों से पूरे साल की फीस वसूली की जाती है । इस काम के लिए अलग से दबंग प्रवृत्ति के दो लोग सौरभ और सुनील को स्कूल मे रखा गया है। जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जावे।
3-एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता नहीं है । फिर भी स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं चलती है। जांच कराकर स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए ।
4-स्कूल में एक अध्यापक सौरभ राठौर जो बच्चों के साथ बेवजह मारपीट कर उनमें दहशत का माहौल पैदा कर बच्चों को कोचिंग पढ़ने के लिए प्रेरित करता है।और स्कूल से बाहर करने की धमकी देता है। स्कूल में अध्यापन कार्य नहीं करवाता अलग से 2000 रुपए महीने की होम ट्यूशन पढ़ाता है।उचित कार्यवाही की जावे ।
5-स्कूल में बच्चों की फीस जमा नहीं होने पर बच्चों को प्रवेश पत्र नहीं देते और न ही उन्हें एग्जाम में बैठने देते।
6-स्कूल में अभिभावकों से तमाम तरह की अतिरिक्त फीस वसूल की जाती है , न दे पाने की स्थिति में बच्चों के अभिभावकों से अभद्रता की जाती है। उचित कार्यवाही की जावे ।
7-स्कूल में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश यादव अंग्रेजी का अध्यापक है लेकिन कभी कक्षा में अध्यापन कार्य नहीं करने जाता । स्कूल में ही छुट्टी के बाद अतिरिक्त क्लास लगाता है । जिसकी अतिरिक्त फीस बच्चों से वसूलता है। उचित कार्यवाही की जावे ।
8-स्कूल प्रबंधक अध्यापकों को वेतन समय पर नहीं देता स्कूल के ही एक अध्यापक को कई महीने का वेतन नहीं दे रहा है । सख्त कार्यवाही की जावे ।
9-एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल दत्तू नगला में एक मकान में चल रहा है । स्कूल मानक के अनुसार बच्चों के लिए खेल का मैदान हवादार वातावरण नहीं है। जांच कराकर इसकी मान्यता समाप्त की जाए । किसान नेताओं का कहना है कि यह तो केवल उदाहरण मात्र है। बेसिक शिक्षा विभाग तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में ऐसी अनेकों अनियमितताएं प्रकाश में आ सकती हैं। यदि सही ढंग से उच्च स्तरीय जांच की जाए।