फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित एवं कुछ ट्रेन रद्द की गई

फर्रुखाबाद । रेल प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी- अयोध्या -शाहगंज- जाफराबाद रेलखंड में दोहरीकरण कार्य एवं बाराबंकी स्टेशन के यार्ड रिमाडलिग कार्य के परिपेक्ष में 12 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित एवं कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया।
यह जानकारी आज रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे इंजन नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने दी । उन्होंने बताया कि छपरा से 11 ,13 ,15 ,18, 20, 22,25,27 एवं 29 दिसंबर 2023तथा01,03,05,08,10,12, एवं 15 जनवरी 2024 को चलने वाली 22531 छपरा -मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इसी क्रम में मथुरा से 11,13,15, 18,20,22,25,27एवं29दिसंबर 2023 तथा 01,03,05,08 ,10 ,12 एवं 15 जनवरी 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा- छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रेल प्रवक्ता ने आगे बताया कि उदयपुर सिटी से 11 18 एवं 25 दिसंबर 2023, तथा01,एव0 8 जनवरी 2024 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी क्रम में कामाख्या से 14 ,21 एवं 28 दिसंबर 2023तथा04,एव11 जनवरी 2024 चलने वाली 19616 कामाख्या- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस से 10, 17 , 24 एवं 31 दिसंबर 2023 तथा 07एव 14 जनवरी 2024 को चलने वाली 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा- गोरखपुर निरस्त रहेगी। इसीक्रम में गोरखपुर से 12,19 एवं 26 दिसंबर 2023 एवं 02 ,09एव 16 जनवरी 2024 को चलने वाली 22922 अंत्योदय एक्सप्रेस गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस निरस्त रहेगी।रेल प्रवक्ता ने बताया कि छपरा से 11 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाली 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा-फर्रुखाबाद निरस्त रहेगी। इसी क्रम में फर्रुखाबाद से 12 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक चलने वाली 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रुखाबाद- छपरा निरस्त रहेगी ।अहमदाबाद से 14,16,21,23, 28 एवं 30 दिसंबर 2023 तथा04,06,11एव 13 जनवरी 2024 को चलने वाली 19409 अहमदाबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तित करके ,कानपुर सेंट्रल -प्रयागराज जंक्शन -बनारस -वाराणसी सिटी -भटनी के रास्ते चलाई जाएगी। इसी क्रम में गोरखपुर से 16,18,23,25 एवं30दिसंबर2023तथा01,06,08,13एव जनवरी 2024 को चलने वाली 19410 गोरखपुर- अहमदाबाद में एक्सप्रेस परिवर्तितमार्गभटनी-वाराणसीसिटी-बनारसप्रयागराज जंक्शन -कानपुर सेंट्रल के रास्ते से चलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन होकर होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के निरस्त होने एवं कुछ का मार्ग परिवर्तित होकर चलाए जाने से रेल यात्रियों को थोड़ी -बहुत दिक्कत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *