42बीज विक्रेता दुकानों पर छापामारी में 4 के लाइसेंस निलंबित, 4 को नोटिस तथा 24 के नमूने भरे गए

फर्रुखाबाद । किसानों को गुणवत्तापूर्ण उत्तम बीज उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने जिले के 42 बीज विक्रेता दुकानों पर अचानक छापामारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर चार बीज विक्रेताओं के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किये गये व चार दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस तथा 24 बीज विक्रेताओं की दुकानों से बीज के नमूने जाच के लिये लिए गए।यह जानकारी आज शनिवार को सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण उत्तम बीज उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्तम बीज उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी वी के सिंह के नेतृत्व मेंअधिकारियों की गठित संयुक्त टीमों ने आज शनिवार को जिले के कायमगंज,अमृतपुर तथा फर्रुखाबाद तहसील क्षेत्रों की 42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर अचानक छापामारी की गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस छापामारी के दौरान कुछ वीज विक्रेता दुकानदारों द्वारा उचित अभिलेखों को न दिखाने एवं दुकान बंद करके गायब होने जैसे मामले को लेकर मैंर्स अमन बीज भंडार सिवारा व श्रीराम खाद भंडार संतोषापुर व सत्यवती बीज भंडार भिडौर तथा एग एग्रो जंक्शन वन स्टॉप सेंटर एवं कृषि परामर्श केंद्र राजेपुर समेत चार दुकानदारों के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किएगए,
इसके साथ हीअनियमितताओं के चलते चार दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस दिया गया तथा 24 दुकानों से बीज के नमूने परीक्षण के लिए लिए गए। खबर है कि जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में जिले के 42 बीज व खाद एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं के यहां एक साथ अचानक छापामारी किए जाने के फल स्वरुप विक्रेताओं में अपनी अपनी दुकानों के शटर बंद करने के लियेअफरा तफरी मच गई। सरकारी प्रवक्ता ने आगे दावा कि जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण उत्तम खाद व बीज एवं कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *