फर्रुखाबाद । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ताइक्वांडो से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले की बेटी भव्या बाजपेई ने बिजनौर;11,12,13 नवंबर, में चल रही राज्य ओपन ताइक्वोंडो प्रतियोगिता में सब जूनियर के न . 39 यू.के.जी भार वर्ग फर्रुखाबाद के लिए स्वर्ण पदक जीता वही कशिश ने न 47 यू.के.जी कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया । मुख्य विकास अधिकारी अरुनमोली , जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र व कोच अजय प्रताप सिंह ने बेटियो को शुभकामनाएं दी।