नगर निकाय चुनाव में 24353 नए मतदाता बनाए गए

फर्रुखाबाद । निकाय चुनाव 2022 विषयक एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि कांपिल के किसी बूथ में कोई बदलाव नहीं किया गया।मतदाता सूची तैयार है।दावे व आपत्तियां आमंत्रित है।कमालगंज के एक बूथ में परिवर्तन किया गया है।नगला जोधा व डबउआ के मतदाता गांव में ही मतदान करेगे।मोहम्मदाबाद में दो परिवर्तन किए गए हैं।तकीपुर के विद्यालय में मतदान कराया जाएगा।सभी एस डी एम अपने क्षेत्र के मतदान स्थलो का निरीक्षण कर ले।सदर फर्रुखाबाद में भी परिवर्तन किए गए हैं।तीन बूथों का परिवर्तन किया गया है।
बाबू सिंह डिग्री कालेज को नवीन मतदान केंद्र बनाया गया है।मोहन लाल शुक्ला विद्यालय में अन्य कोई मतदान केंद्र बनाने की गुंजाइश नहीं है। एन ए के पी मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नाला सिमसुमाल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मतदान केंद्र विषयक शिकायत अपर जिलाधिकारी से कर सकते है। बैराम नगर के मतदाताओं को तीन जगह बांट दिया गया है।इस पर आपत्ति व्यक्त की गई है।शिकायतो का निस्तारण शीघ्र कर दिया जायेगा। 24353 नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी तथा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *