छात्रों की 100 मीटर व छात्राओं की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न

 

क्रिकेट में भगत सिंह व सुभाषचन्द्र बोस ने प्रतिद्वंद्वियों को सात.सात विकेट से हराया

दौड़ में हासिर व महिला में करीना ने मारा मैदान
फर्रुखाबाद। आयुर्वेद महाविद्यालय मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अश्वमेधा फेस्ट 2022 में दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भावी चिकित्सकों ने जमकर पसीना बहाया। पुरुषों सौ मीटर दौड़ में चंद्रशेखर आजाद हाउस के हासिर हुसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्राओंं की दो सौ मीटर दौड़ में इसी हाउस की करीना नईम ने पहले स्थान पर रहीं।
कॉलेज के ग्राउण्ड में प्रात सम्पन्न हुई पुरुषों की सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पहले और दूसरे स्थान पर सुभाषचन्द्र बोस के प्रतिभागियों का कब्जा रहा। 2018 बैच के हासिर हुसैन प्रथम तथा 2021 बैच के मणीशंकर तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। 2021 बैच के सरदार भगत सिंह हाउस के अमोघ विक्रम को तीसरा स्थान मिला। महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भी चन्द्रशेखर आजाद हाउस की छात्रा करीना नईम ;2021 बैच ने पहली स्थान पाया। भगत सिंह हाउस की अमनदीप कौर ;2018 बैच व अंबिका वर्मा ;2021 बैच क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार के पहले मुकाबले में भगत सिंह हाउस ने स्वामी विवेकानन्द को सात विकेट से पराजित किया। स्वामी विवेकानंद के कप्तान शिवम त्यागी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर में 68 रन बनाए थे। जवाब में कप्तान अंकित मिश्रा के नेतृत्व में उतरी भगत सिंह की टीम ने सात ओवर में तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में सुभाषचन्द्र बोस ने एपीजे कलाम को सात विकेट से हराया। एपीजे के कप्तान ऋषभ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 4 विकेट खोकर 71 रन बनाए थे। कुलदीप के नेतृत्व वाली सुभाषचन्द्र बोस की टीम ने 7.2 ओवर में तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अम्पायरिंग मोहम्मद अहमद खान व रफीकुल अंसारी ने की।
प्राचार्य डॉ.मोहन एमए डीन डॉ.एसके गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ अंजना दीक्षित, डॉ,जौली सक्सेना,डा इरिना एस चन्द्रन, डा.अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ.डीके मिश्रा, डॉ.मुकेश विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार, एचआर निधि तिवारी, लेखाधिकारी राहुल वमा, सहायक लेखाधिकारी मनु पाण्डेय, प्रवीन कुमार सहित समस्त विद्यालय के शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा। खेल प्रतियोगिताओं की व्यवस्था डॉ.अरुण कुमार पांडेय व डॉ.देवाशीष बिस्वाल ने देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *