फर्रुखाबाद । कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर का मजरा गोविंदपुरी हकीम खा निवासी सत्य राम पुत्र आत्माराम जाटव उम्र 55 साल अपने गेहूं की फसल को देखने आज सुबह खेत पर गए थे उनके ही खेत में उनकी ही पालतू गाय गेहूं की फसल चर रही थी। गाय को खेत से बाहर निकालने के लिए गए तभी उनकी ही पालतू गाय ने उन पर हमला बोल दिया और दौड़ा दौड़ा कर उन्हें मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और घायल होकर खेत पर गिर गए ।
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर अमरेश कुमार ने सत्यराम को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।