कायमगंज फर्रुखाबाद। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन काफ़ी सक्रिय है। कायमगंज के कटरी क्षेत्र के गांव नगला वसोला में बन रही कच्ची शराब को लेकर पुलिस ने छापेमारी की है जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 100 लीटर लहन को बरामद कर उसको नष्ट कर दिया साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस को मौके पर से लहन की धधकती भट्टी भी मिली।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर मंडल के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने व कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें पुलिस को काफ़ी कामयाबी मिली है।कायमगंज क्षेत्र के कुआखेड़ा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगला वसोला गांव में वेदराम के खेत में सड़क के किनारे लगी झाडियों की आड़ में झोपड़ी में गैस सिलेंडर के द्वारा बनायी गयी भट्टी द्वारा आरोपी कच्ची शराब उतार रहे हैं ।इस पर कुआंखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य मयफोर्स के मौके पर पहुंचे तथा अबैध भट्टी को कब्ज़े में लेकर मौके पर मौजूद दो लोगों जोगेन्द्र ,श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया है।