श्रीलंका में आयोजित 22वें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में डॉ० रामकृष्ण राजपूत की भागीदारी और सम्मान

फर्रुखाबाद। श्रीलंका में आयोजित 22वें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में डॉ० रामकृष्ण राजपूत की भागीदारी और सम्मान श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में 17 से 25 फरवरी के 22वें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में पूर्व निर्धारित प्रतिनिधियों, हिन्दी भाषा की विभिन्न विधाओं के विद्वानों, कला-संस्कृति-संगीत-इतिहास-पुरातत्व प्रेमियों के अतिरिक्त केलानिया वि०वि० के कुलपति डॉ० लक्ष्मण सेनेविरत्न (इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पी-एच०डी०), सुश्री सुभा रत्नायक, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ० उपुल रन्जीथ, डॉ० अनूषा नीलमणि सल्वतुर, संगीतज्ञ डॉ० (श्रीमती) जे०ए०डी० सरसी उपेक्षिका रणसिंह, हिन्दी विदुषी, डॉ० संगीथ रत्नायके, श्रीलंका विश्वविद्यालय के हिन्दी-पाली की भाषा वैज्ञानिक डॉ० (श्रीमती) निरोशा सल्वतुर, उपन्यासकार और अनुवादक प्रो० (डॉ०) बंसल पद्मिनी, कोलम्बो वि०वि० की नाटककार।

इस अवसर पर उर्मिला राजपूत , रविंद्र भदोरिया, ब्रह्मानंद राजपूत, जनार्दन राजपूत एडवोकेट, संजय गर्ग, पंचशील राजपूत, अंतरिक्ष राजपूत, डॉक्टर मोहम्मद मोहसिन ,मोहम्मद नासिर खान, पूजा राजपूत अंजलि बाथम इंद्रावती चंद किशोर अंजली राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे सिद्धार्थ राजपूत ने डॉक्टर रामकिशन राजपूत ने राजपूत ने सभी को सम्मानित किया । संजय गर्ग ने डॉक्टर राजपूत को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *