फर्रुखाबाद| आर्थिक तंगी से खफा युवक नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया|थाना मेरापुर के ग्राम रमापुर निवासी 22 वर्षीय मिथुन सक्सेना पुत्र राजेन्द्र सक्सेना वर्तमान में शहर की गंगा नगर कालोनी में रोहित दीक्षित के मकान में किराये पर रह रहे थे| शाम उसने घर के कमरें में रस्सी के सहारे पंखे में फांसी लगाकर उसमे झूल गया |