प्रदेश की सरकार नया फैमिली आई कार्ड जारी कर परिवार में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी- योगी आदित्यनाथ 

विनय सिंह / मोहनलाल गौड़   

288.25 करोड़ की 102 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

फर्रूखाबाद ।( jmt news)    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार नया फैमिली कार्ड जारी करके परिवार को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।श्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को फर्रुखाबाद जिले के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान में जिले में 288,25 करोड़ की लागत से 102 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास  एव लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहां कि आज 30 करोड़ गरीबों के घरों मे 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा, इसके साथ ही 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए तथा 5 करोड़ और नए कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार एक नया फैमिली कार्ड जारी करेगी, इस कार्ड के माध्यम से आवास विहीन को आवास मिलेगा व शौचालय राशन कार्ड,,पेंशनआदिसुविधाओं के साथ ही परिवार मे एक रोजगार अवसर प्रदान करने का भी कार्य होगा।उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा का प्रश्न उठाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव पर पहले चरण में 10:30 लाख करोड़ का शिलान्यास अभी पिछले माह फरवरी2024 किया जा चुका है। उन्होंने  बताया कि उत्तर प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर निवेश होते ही 35 लाख लोगों को नौकरियां तत्काल उपलब्ध होंगी और 40 लाख करोड़ के बड़े निवेश परप्रदेश में एक करोड़ 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी, ऐसे में उत्तर प्रदेश के नौजवानों को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा वल्कि बाहर के लोग नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था, आज डबल इंजन की सरकार में प्रदेश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था शक्ति के रूप में उभरा है, प्रदेश की 25 करोड़ जनता को आज खुशहाली तथा सभी सुविधाएं मिल रही है, हम देशवासी संकल्प ले कि विकसित भारत, विकसित फर्रुखाबाद, विकसित उत्तर प्रदेश हो तो देश को कोई भी विकसित भारत होने से नहीं रोक सकता, इसके लिए यह आवाज 2024 में फिर मोदी सरकार।
उन्होंने कहा कि यह किसका माहौल चल रहा है ,योगी मोदी के मार्गदर्शन में विकास की योजनाओं में विकसित भारत में देखना होगा।पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार व्याप्त था, गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था, किसानो की योजनाएं कोसों दूर थी आज ऐसा नहीं है, सभी को आस्था और सम्मान दोनों मिल रहे हैं जहां दुनिया में किसी समय सम्मान नहीं था आज हमे सम्मान मिल रहा है।अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान के दर्शनफर्रुखाबादकेभाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आपके एक फैसले से ही रामलला के समाधान पर ही भव्य मंदिर बना है । उन्होंने बताया कि एक ओर गंगा एक्सप्रेस को फर्रुखाबाद लाने के लिए तो एक ओर सुरक्षा कवच की गारंटी तथा एक ओर आपके उज्जवल भविष्य को सुनहरा अवसर प्रदान करने के प्रयास कर रहे है, इसी आश्वासन के साथ हम यहां आए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने युवाओं के जीवन से खिलवाड़ किया, कर्फ्यू लगाया था जो विकास में बाधक थे, प्रदेश का विकास छिन्न-भिन्न हो गया था उनके बहकावे में आप नहीं आए, फर्रुखाबाद में288,25 करोड़ का विकास होली का उपहार है, मैं गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने फिर आऊंगा। अंत में उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार, यही संकल्प हम सबका हर क्षण बनाना चाहिए के नारों के साथ ही भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत को पिछली बार से ज्यादा वोटो से जीतकर भेजने की अपील करते हुए, भारत माता की जय, जय श्री राम, जय श्री राम के भी नारे लगावाये गए।इस अवसर पर भाजपा सांसद, उत्तर प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,  जिले के सभी  विधायक   एवं के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *