फर्रुखाबाद। शेखपुर दरगाह अहसनी महमूदी व मतलूमी के तीन रोजा उर्स का आगाज कुरान ख्वानी के साथ हुआ। इसके बाद दरगाह में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई जिसमे दरगाह के सज्जादानशीन ख्वाजा आमिर महमूद यानी आमिर मिया और दरगाह के सरपरस्त आला ख्वाजा मकसूद अहसन यानि मन्नू मिया मौजूद रहे।
बाद नमाजे जौहर ईद मिलादुन्नबी मुन्नकिद हुआ जिसमे दूर दूर से आए शायरो ने अपने कलाम पेश किए।मिलाद पाक की निजामत हाफिज खुर्शीद आलम नूरी ने की। शायरों में हाजी अब्दुल लतीफ,राम आसरे दीक्षित निराला राही, मुख्तार हुसैन अंजुम,हाजी मकसूद आलम,हाफिज माशा अल्लाह,हाफिज इमरान ने अपने अपने कलाम पेश किए। इतजामिया कमेटी में शरीक महमूद, फायक महमूद, मो शाकिब, जियाउद्दीन,फ राज अहमद,,शादाब खान, तरीक अहमद आदि ने व्यवस्था संभाली।