क्रिकेट में एपीजे कलाम ने स्वामी विवेकानन्द को व सुभाषचंद्र ने चंद्रशेखर आजाद को हराया


मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज में अश्वमेधा फेस्ट 2022 का चौथा दिन
फर्रुखाबाद। आयुर्वेद महाविद्यालय मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अश्वमेधा फेस्ट 2022 में चौथे दिन गुरुवार को इनडोर व आउटडोर मुकाबलों में प्रतिभागियों ने मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पुरुषों की एक किलोमीटर दौड़ में मणिशंकर तिवारी ने पहला स्थान पाया। नीबू दौड़ में आराध्या व कैरम में करीना नईम ने पहला स्थान पाया। क्रिकेट में एपीजे कलाम व सुभाषचंद्र बोस ने अपने.अपने मैच जीते।
गुरुवार सबेरे एक किलोमीटर की दौड़ में 2021 बैच मे मणिशंकर तिवारी सबसे तेज दौड़े, दूसरे स्थान पर इसी बैच के अमित यादव व तीसरे स्थान पर अमोघ विक्रम सिंह रहे। छात्राओं की कैरम प्रतियोगिता में पहला स्थान 2020 बैच की करीमा नईम ने पाया। दूसरे स्थान पर इसी बैच की शंभवी कुमारी रहीं तथा तीसरे पायदान पर 2019 की कृतिका गौतम रहीं। छात्राओं की लेमन रेस प्रतियोगिता में 2021 बैच की आराध्या राज पहल, 20 की अदिति पटेल दूसरे तथा 21 बैच की कनुप्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय मैदान पर क्रिकेट का पहला मैच एपीजे कलाम हाउस व स्वामी विवेकानन्द के बीच हुआ। एपीजे कलाम के कप्तान शिवम त्यागी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 102 रन बनाए। ऋषभ की अगुवाई वाली विवेकानन्द की टीम पाँच विकेट पर 100 रन ही बना सकी। एपीजे की टीम को दो रनों से विजयी घोषित किया गया।
क्रिकेट का दूसरा मैच चंद्रशेखर आजाद व सुभाषचन्द्र बोस के बीच खेला गया। चंद्रशेखर के कप्तान कौशलेंद्र प्रताप ने टॉस जीतकर सुभाषचंद्र के कप्तान कुलदीप वर्मा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बोस की टीम ने चार विकेट पर 105 रन बनाएए जिसमें कप्तान कुलदीप ने 44 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी चंद्रशेखर आजाद की टीम 6 विकेट पर 84 रन ही बना सकी। सुभाषचंद्र बोस 21 रनों से यह मुकाबला जीत गयी। दोनों मैच के अम्पायर मोहम्मद अहमद खान व रफीकुल अंसारी रहे।
प्राचार्य डॉ. मोहनन एम ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। डीन डॉ.सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. जौली सक्सेना, डा.अंजना दीक्षित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि आयकर अधिवक्ता अमित गोयल ने रेस, लेमन रेस व कैरम के विजेताओं को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *