फर्रुखाबाद । गुरुवार दोपहर बार फर्रुखाबाद.फतेहगढ़ मार्ग पर अनियंत्रित एम्बुलेंस की टक्कर से पांच वाहन आपस में भिड गये। जिसमें टैम्पों व बाइक चालक के गंभीर चोटें आयीं। उन्हें उपचार के लिये भेजा गया।
कोतवाली फर्रुखाबाद के न्यू कालोनी अंगूरी बाग निवासी 60 वर्षीय अशोक कुमार शुक्ला अपने टैम्पों से फतेहगढ से फर्रुखाबाद की तरफ आ हे थे। उसी दौरान नेकपुर चौरासी क्रासिंग के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस एक बाइक से टकरा गयी। इसके बाद उसने टैम्पों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टैम्पों भी अनियंत्रित होकर बैगनआर कार से टकरा गया। बैगनआर कार भी अनियंत्रित होकर आल्टो कार से जा टकराई। भिंडत में टैम्पों सबार अशोक कुमार के साथ ही एक बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस को पुलिस नें कब्जे में ले लिया। घायल टैम्पों चालक अशोक शुक्ला को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके साथ ही बाइक चालक को उपचार हेतु एमएच भेजा गया। सूचना पुलिस मौके पर आ गयी।