पुरस्कार वितरण के साथ अश्वमेधा फेस्ट 2022 का समापन

मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज में डॉ.ए के खान ने बांटे पुरस्कार
फर्रुखाबाद। आयुर्वेद महाविद्यालय मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अश्वमेधा फेस्ट 2022 का समापन रविवार सातवें दिन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ ए.के खान ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
मुख्य अतिथि डॉ. ए.के खान ने क्रिकेट फाइनल में विजयी सरदार भगत सिंह हाउस के कप्तान अंकित सिंह तथा वॉलीबाल फाइनल के विजेता विवेकानंद टीम के कैप्टन को ट्राफी प्रदान की। इसके साथ ही बैडमिंटन सिंगलए डबल में विजयी छात्र एवं छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। डॉ ए.के खान ने कहा किसी भी ्रप्रतियोगिता का हिस्सा बनना साहस की बात होती है। इसलिए विजेता तो बधाई के पात्र हैं ही जो नहीं जीत सके उनकी बहादुरी के लिए भी मैं बधाई देता हूँ। डॉ. ए.के ने कहा छह दिनों तक आप लोगों ने जिस तरह से मैदान पर प्रतिभा दिखाई है, अब वैसे ही प्रतिभा अध्ययन में दिखानी है।
प्राचार्य डॉ मोहन एम ने कहा चेयरमैन डाजितेंद्र यादव व डॉयरेक्टर डॉ.अनीता रंजन के कुशल दिशा निर्देशन से ही हम यह कार्यक्रम आयोजित कर पाए हैं। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतियोगिता मेें हिस्सा लेने वाले छात्र.छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डीन डा.सुनील कुमार गुप्ता, डा.जौली सक्सेना, डॉ.अंजना दीक्षित, डॉ.देबासीस बिस्वाल सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। संचालन डॉ.अरुण कुमार पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *