बाइक सवार ग्रामीण को गोली मार किया घायल, हालत गंभीर

अनिल मिश्रा

कायमगंज फर्रुखाबाद। अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक सवार अधेड़ ग्रामीण को गोली मार कर घायल कर दिया । इलाज केलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाया गया। वही हालत गंभीर होने पर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।
बताते है कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव सैंथरा निवासी 55 वर्षीय आलोक गंगवार पुत्र फकीरे लाल गंगवार आज अपने किसी काम से कायमगंज बाजार जा रहे थे । जैसे ही वह गांव भटासा व रजपालपुर के बीच स्थित राजकीय राम दर्शनी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे वैसे ही किसी अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर फायर कर दिया। गोली बाइक चालक आलोक गंगवार के दाएं कंधे में जा लगी। गोली लगते ही घायल बाइक सवार घटना स्थल पर ही ं गिर गया। इतने में ही संयोगवश वहां ड्राइवर राहुल पुत्र राजेंद्र पहुंचा । उसने घायल को अपनी गाड़ी में लिटाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाने के लिए चला वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।
पुलिस घायल को घटनास्थल से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कायमगंज ले लाए और भर्ती कराया। घायल को प्रथम उपचार देकर ड्यूटी पर मौजूद डॉ0 इकबाल ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। अचानक दिनदहाड़े हुए गोलीकांड की सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया।
गोली लगने से घायल हुए आलोक गंगवार सैंथरा गांव के मूल निवासी है। और वर्तमान में वह कायमगंज कस्बा के निकट बसे गांव लालपुर पट्टी रह रहे है और यही दुकान रखकर चला रहे हैं । आलोक के दो पत्नियां हैं । दोनों पत्नियों के बीच विवाद चल रहा है। घायल के पिता सहायक विकास अधिकारी; पंचायत थे । सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी तथा उनकी पत्नी यानी आलोक के माता.पिता की मृत्यु हो चुकी है। एक पत्नी इन्हीं के साथ लालपुर पट्टी में रहती है। जबकि दूसरी पत्नी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अचरा में विवाद के कारण रहती है । गोली किसने मारी इसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
घटना के पीछे ग्रामीण तरह.-तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में अस्पताल पहुंची उनकी एक पत्नी स्वाति ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया। उनका कहना था कि गोली किसने मारी इस बारे में अभी उसे कोई जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *