फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से किसी विवाद को लेकर पति ने गर्दन काट कर पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस ने आज मंगलवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर नगला निवासी सुनील कठेरिया उम्र करीब 40 वर्ष ने सोमवार मध्य रात्रि में किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद इतना बढ़ गया था सुनील कठेरिया ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार करके हत्या कर दी।
जनपद शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के ग्राम गुलाब की निवासिनी किरन उम्र करीब 38 वर्ष का दूसरा विवाह सुनील कठेरिया के साथ हुआ हुआ था। उससे एक पुत्रए एक पुत्री है। घटना की जानकारी आज मंगलवार करीब 1.30 बजे तड़के पुलिस को हुई। इसके बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति सुनील कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया है।