जन अधिकार पार्टी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को फतेहगढ़ में सौंपा । जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रभात शाक्य के नेतृत्व दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि जातिगत जनगणना भागीदारी का आधार है और भागीदारी हमारा अधिकार है। इसलिए जन अधिकार पार्टी प्रत्येक प्रदेश में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग करती है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों ए उद्योग पति ओ को कोडियो के दाम बेचा जा रहा है। इससे राष्ट्र की अपूरणीय क्षति होती हैं । इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाय । पेट्रोलएडीजल पर अधिरोपित टैक्स को केंद्र व राज्य कम करे जिससे पेट्रोल डीजल एसस्ता हो सके और बड़ी हुई कीमत घटाई जा सके । सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्र वृति प्रदान की जाएं ।जन अधिकार पार्टी नई शिक्षा नीति का विरोध करती है।पूरे देश में शिक्षा का पाठ्य क्रम एक समान किया जाय क्योंकि नई शिक्षा नीति देश में पिछड़ेएदलित और अल्पसंख्यकों को देश की चली आ रही वर्ण व्यवस्था की तरफ ले जाने वाली है। ऐसा कानून जो बहुसंख्यक समाज को शिक्षा से वंचित करना चाहती हो उसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाना चाहिए। किसानों को खादए बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए और सिंचाई के लिए निशुल्क बिघुत की व्यवस्था की जाए । छोटे व मझोले किसानों दुकानदारों व्यापारी का कर्ज एवम् बिजली का बिल माफ किया जाए। किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाए । बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना सरकार का स्वेधानिक अधिकार है इसलिए सरकार से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कार्यवाही की मांग जन अधिकार पार्टी करती है ।