कायमगंज;फर्रुखाबाद। युवक कुलदीप जाटव ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला बिरिया रायपुर खास निवासी मिंटू जाटव 18 वर्षीय पुत्र कुलदीप बीती रात ही दिल्ली से घर आया था। कुलदीप ने रात में ही साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। आज सुबह परिजनों ने कुलदीप को फांसी पर लटकता देखा तो परिवार में कोहराम मच गया।
कुलदीप दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। सोमवार रात लगभग 11.00 बजे वह दिल्ली से अपने गांव वापस लौटा और अपने पिता बिट्टू से ताला खोलने की चाबी मांगी। चाबी लेकर उसने कमरे क ताला खोला और अपनी स्वर्गीय दादी मिठानी की धोती से गैस सिलेन्डर रख कर फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। सुबह होते ही मृतक के पिता पिंटू एवं बड़े भाई प्रदीप ने कुलदीप को फाँसी के फन्दे पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गयी। सूचना पर पहुँचे ग्राम प्रधान अजय भारती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मंडी चौकी इन्चार्ज अमित कुमार शर्माए उप निरीक्षक मदनलाल पिप्पिल, कास्टेबिल अंकित, सिपाही राजवीर के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल कर मृतक के शव को फाँसी के फन्दे से नीचे उतारवाया। मृतक के बड़े भाई प्रदीप ने शव क पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस पंचायत नामा भरने की प्रकिया कर रही थी। उन लोगों की चर्चा के अनुसार मृतक के पिता ने शराब के नशे मे लगभग 15 वर्ष पूर्व आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था जिससे वह बुरी तरह झुलस गए थे। इसके बाद मृतक की मां मैना ने अपने पति सहित दो बच्चो को छोड कर चली गयी और उसने दूसरी शादी कर ली। मौत की सूचना पाते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।