फर्रुखाबाद। नवाबगंज में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज गंगवार एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रभारी शुभम तिवारी एडवोकेट रहे।
कार्यक्रम में निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मनोज गंगवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मजबूती से निकाय चुनाव के काम मे लग जाये ।
निकाय चुनाव प्रभारी शुभम तिवारी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को अहंकार हो गया है कि तानाशाही सेएजाति धर्म के नाम पर गुमराह कर के,जनता के बीच नफरत पैदा कर के सत्ता हासिल कर लेगीए कांग्रेस भाजपा की इस सोच का करारा जवाब देगी।आगामी निकाय चुनाव में नवाबगंज से कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को जवाब देगी की हम अन्यायए महगाईएऔर तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत रखते हैंए और जनता के भविष्य और अधिकारों के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे और अपने नेता राहुल गांधी जी की सोच के साथ नवाबगंज को जोड़ते हुए चुनाव जीतेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मोहन पाठक, मोहित शुक्ला,आमोद गंगवार, अजय दीक्षीत ,बबलू खान, सतेंद्र सिंह, दिव्यांशु मुननबर अख्तर, दिलीप यादव सोनू यादव मनोज सक्सेना, मोहित शुक्ला जी, सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।