फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने, अंतरराज्यीय,मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, एक गिरोह के 3 सदस्यों को 3 किलो अवैध नाजायज अफीम के साथ धर दबोचा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकीअनुमानित कीमत ₹30लाखआंकी गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल एवं एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार तथा सर्विलास प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश भाटी अपनी संयुक्त,टीमों के साथ कल बुधवार देर रात में, शहर के ठंडी सड़क पीएनबी बैंक के समीप वाहन चेकिंग अभियानचला रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस बहन चेकिंग अभियान में, झारखंड प्रांत के जनपद एवं थाना लातेहार ग्राम तारवाड़ीह निवासी सद्दाम अंसारी एवं इसी थाने के ग्राम मन सरी निवासी मंसूर आलम तथा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना करदौता वासी उदयवीर और बबलू को एक मोटरसाइकिल पर,धर दबोचा गया। पुलिस ने इन पकड़े गए अंतर राज्यीय अफीम तस्करों के कब्जे से 3 किलो अवैध नाजायज़ अफीम, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित तीसरा कीमत आंकी गई को बरामद किया। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तीन मोबाइल फोन तथा ₹3150 नकदी बरामद कर आज जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां अंतर राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर, गिरोहके पकड़े गए तीनों तस्कर सदस्य पंजाब हरियाणा तथा दिल्ली में अफीम की तस्करी करके होने वाली कमाईको बराबर बराबर बांटतेथे।
One attachment • Scanned by Gmail